section): मन हम लोगों का क्यों एकांत जगहा रहने को कहता है?

मन हम लोगों का क्यों एकांत जगहा रहने को कहता है?

मन हम लोगों का क्यों एकांत जगहा रहने को कहता है?

जब हम लोग को ज़िंदगी की परेशानी
घिर जाते है तब मन बड़ा ही दुखी होता हैं ओर बड़ा ही मन बेबस हो जाता है ज़िंदगी तभी जी जा सकती जब हम लोगों का मन शांत हो,लेकीन लोगों की रफ्तार इतनी बढ़ गयी है की मन शांति नही मिल पाती हैं जिसके कारण घर में लड़ाई का महौल पैदा हो जाता हैं ज़िंदगी की कठिन सफ़र में भी हम लोगों साथ रहना पसंद नही करते,फिर भी हमें साथ रहना चाहिये इसका कारण मैं आपको बताता हूँ साथ रहने कारण है कि एक दूसरे से लगाव रखो तभी तो ज़िंदगी के पल में हम लोगों को खुशियाँ मिल सकती है धीरे-धीरे प्रेम का गुण भी साथ लेकर चलो,फिर प्रेम भी आपको साथ लेकर चलेगी,ज़िंदगी से जुड़ी काफी चीजें विलुप्त हो रही है क्योंकि लोगों ने अपनी ज़िंदगी की रफ्तार काफी तेज कर ली है जिसके कारण अपने जीवन की कुछ चीजें नष्ट हो रही है तथा चेहरे भी मुरझाये-मुरझाये से नज़र आते है

भीड़भाड़ की ज़िंदगी से हम लोगों को दूर रहना चाहिए

हम लोगों का जीवन बड़ा सरल होता है भीड़भाड़ की ज़िंदगी में मन की शांति कभी नही मिलती है मन जब तब बेबस होता है तब तक हमारी ज़िंदगी भी बेबस के रुप में काम करती रहती है तथा दूर-दूर तक खुशी के पल नज़र नही आते है इसका कारण कि हम लोग  कभी खुली जगह पर जाते ही नही क्योंकि खुली जगहा पर जाने से मन एकांत तथा शांत होने लगता है,ओर हमारे जीवन नयी सोच की ऊर्जा पैदा करता हैं,अच्छी विचारधारा को भी पैदा करता हैं ओर तनाव के माहौल से काफी दूर ले जाता है ताकि बुद्धि का विनाश ना हो

जंजाल की दुनिया से खोना सीखों

जंजाल की दुनिया से दूर रहने का मतलब है कि आप किसी से घृणा मत करो,क्योंकि अगर आप किसी से घृणा करते हो तो जंजाल की दुनिया में आपके कदम चले गये हैं, इसलिए जंजाल की दुनिया से कही खो जाना ही बेहतर मना जाता है,ज़िंदगी की सफ़र हमारी छोटी होती है इसलिए कही बार ऐसा होता हैं कि हम जंजाल की दुनिया मे हम सब फँसकर रह जाते ओर ज़िंदगी का आनंद कभी नही मिल पाती हैं,ओर हम लोग कभी वक्त भी नही निकाल पाते हैं,इसलिए कहता हूँ,वक्त को निकाल पुराने दोस्तों के पास जाया करो,इससे बीती ज़िंदगी के कुछ पल लौट लौटकर आपके पास आ जायेगें ,देखों ज़िंदगी भी बड़ा ही मुश्किल का काम हैं हर कोई जिंदगी को समझ नही पाता हैं,इसलिए कभी लोग ज़िंदगी की बुराईयाँ करते रहते है


Post a Comment

0 Comments